एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी
का सफाया हो चुका है और अब उसे 'कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.
ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण
चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा, ''देश के राजनीतिक नक्शे से
कांग्रेस का सफाया हो चुका है.''
इससे पहले कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा था कि ''कल तक कांग्रेस के
नेता उन्हें बीजेपी की ए टीम और बी टीम कहा करते थे. आज वही कांग्रेस के नेता
कांग्रेस छोड़-छोड़ के बीजेपी को ज्वाइन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को
आरक्षण देने का समर्थन करते हुए ओवैसी ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर बराबर आवाज
उठाते रहेंगे. ओवैसी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी पिछड़े तबकों की आवाज है
और उनकी पार्टी ने मुसलमानों समेत हिंदू धर्म की तमाम छोटी जाति के उम्मीदवारों को
भी अलग-अलग विधानसभा सीटों से अपना उम्मीदवार बनाया है.