कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा 25 मई से 'जिम्मेदार कौन?' नाम से अभियान शुरू करने के बाद उत्तर प्रदेश में आम जनता की सेवा के लिए “सेवा सत्याग्रह” कार्यक्रम भी शुरू किया।
इसके तहत प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गयी जरूरी दवाओं की पहली खेप जौनपुर में भेजी गई। कुल 84 सौ पैकेट दवाएं भेजी गयी है जिसमें एक पैकेट दवा की कीमत 480 रूपये हैं। गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कोरोना होम आइसोलेशन उपचार के लिए भेजी गयी यह दवाएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श पर दी जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रियंका गांधी ने यूपी के कई जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजकर फौरी तौर पर राहत पहुंचाने का अभियान पहले ही शुरू कर दिया था।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जौनपुर पर दवा वितरण कार्यक्रम का आरंभ करते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फैसल हसन तबरेज ने कहा कि सरकार की समस्त घोषणाएं हवा हवाई है जिनसे लोगों के जीवन की रक्षा नहीं हो सकती है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक-एक गांव में 20 से 80 लोगों तक की मौत हो गयी। सरकार गांवों में हो रही मौतों के आंकड़े छिपाने के लिये उनकी मौतों को कोरोना से हुई मौत नहीं मान रही है। कांग्रेस इन्हीं सारी गड़बडि़यों को जनता के सामने उजागर भी करेगी।