क्रिकेट को मनोरंजक बनाने के लिए तकनीक में कई तरह के तरीके इस्तेमाल किये जाते है, जिसमे क्रिकेट ग्राउंड में इस्तेमाल होने वाले कैमरें से लेकर विकेट पर लगी स्टम्प तक में भी एलइडी लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.
अब क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने वाला है, जी हाँ बिलकुल अब क्रिकेट गेंद के अन्दर एक चिप लगाने की तयारी की जा रही है जिसके द्वारा पुरे मैदान का डाटा और गेंदबाज और बल्लेबाजों का डाटा भी इस चिप के जरिए रिकॉर्ड किया जा सकेगा. इस तरह इस तकनीक से खेल के मैदान में नई तरह की जानकारियाँ देखने को भी मिलेगी.
क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद ज्यादातर आस्ट्रेलिया की कुकाबुरा कम्पनी बनाती है और कम्पनी के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि एक बार गेंद में इस चिप को इन्सर्ट करने के बाद यह गेंद के पूरी तरह से फटने पर ही बाहर आ पाएगी.
गेंदबाज के बोलिंग एक्शन, गेंदबाजी की रफ़्तार ,पिच पर बाउंस की रिपोर्ट, बॉल के रिलीजिंग पॉइंट के डेटा को इकठ्ठा करेगी जिसके बाद इस डेटा को तीन भागों में बाँट दिया गया है जिसको रिलीज पॉइंट डेटा, प्री बाउंस डेटा, पोस्ट बाउंस डेटा.
फिलहाल शुरुआत में इस गेंद का इस्तेमाल बिग बैश लेग में किया जाएगा लेकिन अगर इस क्रिकेट फॉर्मेट में यह प्रयोग सफल रहता है तो इसका इस्तेमाल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किया जा सकता है. आईसीसी के द्वारा पहले इस तरह के डेटा को कलेक्ट करने के लिए गेंद फेंके जाने के बाद जानकारी इकठ्ठा की जाती थी. लेकिन अब यह सारी जानकारी रियल टाइम में मिल सकेगी.
इसी के साथ आईसीसी द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इस डाटा में जानकारी बिलकुल सही भी नही मिल पाती थी.
मिलेगा रियल टाइम इनफार्मेशन डाटा
गेंद बनाने वाली कम्पनी का कहना है कि गेंद में इस तरह की चिप के प्रयोग होने से खेल का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा क्योंकि दर्शकों को बहुत सारी जानकारी हर गेंद पर देखने को मिलेगी.
इससे सबसे ज्यादा ज़रूरी इनफार्मेशन स्पिन गेंदबाजी के दौरान मिलेगी. टेस्ट क्रिकेट जैसे प्रारूप में इस गेंद के से नई रणनीतियां बनाने में मदद मिलेगी इसी के साथ जब कोई बेट्समैंन बॉल को हित करेगा तो यह जानकारी और सटीक ह से मिलेगी कि कितनी पॉवर हिटिंग के साथ बल्लेबाज शॉट मारा है.
रन आउट होने पर थर्ड अम्पायर द्वारा लिए जाने वाले फैसलों पर भी बारीकी से देखा जा सकेगा क्योंकि काई बार खिलाड़ी गलत फैसलें का शिकार भी हो जाते है.
Web Title: Chip in cricket ball for give accurate data.
Feature Image: Cricket Ball with chip (Pic: worldtimes.news)