फिलीपींस ने देश में 12 से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए माडर्ना कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (एफडीए) के महानिदेशक रोलैंडो एनरिक डोमिंगो ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड का डेल्टा संस्करण बहुतायत की संख्या में बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है, वहीं विशेषज्ञों ने विश्लेषण किया है कि टीके का उपयोग करने का लाभ कोरोना संक्रमण के जोखिम से अधिक है।
फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के अब तक 20,20,484 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि इस बीमारी से 33,680 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।