करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के अंतिम मिनटों में दो शानदार गोलों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को फीफा वर्ल्ड कप क़तर 2022 और एशिया कप चीन 2023 के प्रारंभिक संयुक्त क्वालिफिकेशन राउंड में सोमवार को 2-0 से हरा दिया।
जस्सिम बिन हमाद स्टेडियम, दोहा में खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारत के सात मैचों से अब छह अंक हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के 7 मैचों से से दो अंक हैं। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को अफगानिस्तान से खेलना है।
पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में 77 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ था, लेकिन छेत्री ने 78 वें मिनट में आशिक कुरुनियन के बाएं छोर से दिए क्रॉस पर भारत का पहला गोल दाग कर इस गतिरोध को तोड़ दिया। छेत्री ने इंजरी समय के दूसरे मिनट में लम्बी दूरी से मिले शॉट को गोल में पहुंचाकर भारत को 2-0 से शानदार जीत दिला दी।