दिल्ली
सरकार की तरफ से सेंट्रल पार्क, कनाट
प्लेस में 30 अक्टूबर से लेकर 4 नवम्बर
तक जश्न-ए-विरासत-ए
उर्दू का आयोजन किया गया। छह दिन तक चलने वाजे इस समारोह में देशभर के बड़े शायरों अपनी
नज्मों और कलाम से समाज को मोहब्बत
और अमन का पैगाम देने की कोशिश कर रहे है।
समारोह में हर दिन दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक शेर-शायरी का दौर चल रहा है।
इस समारोह के अन्तिम दिन यानी कि 4 नवम्बर को आल
इंडिया मुशायरा का आयोजन भी किया जायेगा। इसमें शिरकत करने वाले शायरों में राहत
इंदौरी, अल्ताफ जिया, सुहेल
अहमद फारूकी, एमआर काशमी, कौशर
मजहरी, वसीम बरेलवी जैसे उर्दू शायरी के बड़े नाम भी शामिल होगे.
इस समारोह में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क
नही रखा गया है. समारोह के किसी भी प्रोग्राम में प्रवेश
पूरी तरह से निशुल्क है.