सुर्प्रीम कोर्ट के चीफ
जस्टिस रंजन गगोई आज भारत को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होने सरकार से अगले
चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस एसए बोबडे के नाम की सिफारिश की है.
गौरतलब हो कि सुर्पीम
कोर्ट के जज रंजन गगोई का कार्यकाल बहुत जल्द खत्म होने वाला है. जस्टिस गगोई ने
3 अक्टूबर 2018 को सीजेआई का पद सभाला था. उनका कार्यकाल 17 नवम्बर को खत्म होने
वाला है. सुर्प्रीम कोर्ट के नियम के नियम के अनुसार सीजेआई को अपने पद से हटने से
पहले अपने उत्तराधिकारी का नाम सरकार को सुझाना पड़ता हैं.
आपको बताते
चले कि जस्टिस बोबडे उन पांच जजो की बेंच का हिस्सा है जो अयोद्धया मामले पर सुनवाई
कर रही है.