प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी का स्टाफ बताकर, बोइंग’ से करता था सौदेबाजी, सी बी आई ने दर्ज की एफ आई आर
04-07-2020 12:31:48 By : Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी का
स्टाफ बताकर, बोइंग’ से करता था सौदेबाजी,
सी बी आई ने दर्ज की एफ आई आर
खुद को कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के एक
अधिकारी के स्टाफ सदस्य के लिए काम करने वाला बताने वाला शख्स अनिरूद्ध सिंह पर
सीबीआई ने एफ आई आर दर्ज की, यह शख्स बोइंग के अधिकारियों से
सौदेबाजी करता था कंपनी द्वारा एक रक्षा सौदे की बोली के संबंध में सरकार के शीर्ष
अधिकारियों और एक मंत्री से मिलने के लिए कहने के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसका नाम अनिरूद्ध सिंह है। सीबीआई ने सिंह के
खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि बोइंग इंडिया चीफ ऑफ स्टाफ प्रवीणा
यज्ञमभट ने पीएमओ को सिंह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से लिखा था। और पीएमओ
को बोइंग के एक शीर्ष अधिकारी ने
वह ईमेल अग्रेषित किया जो कथित रूप से सिंह द्वारा उन्हें भेजा गया था। पीएमओ
ने इसकी शिकायत सीबीआई से की और मामले की
जांच करने को कहा शिकायत मिलने से करीब छह महीने बाद सीबीआई ने सिंह के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज की है। यज्ञमभट ने आरोप लगाया था कि सिंह ने एक मोबाइल फोन से फोन
करके दावा किया था कि वह किसी जितेंद्र कुमार के लिए काम करता है जो प्रधानमंत्री
के प्रधान सचिव पी के मिश्रा के विशेष सहायक हैं। यह शख्स बोइंग के अधिकारियों से
पीके मिश्र और अमित शाह से बातचीत को लेकर भी चर्चा करता था। शिकायत में कहा था कि
सिंह "कुछ रक्षा बोलियों का जिक्र करता था जो हमने रक्षा मंत्रालय में जमा
कराई हैं और उसने कहा था कि उसे वरिष्ठ लोगों का हमारे लिए आदेश है कि हम पी के
मिश्रा और अमित शाह से मिलें।" सीबीआई की विशेष अपराध इकाई ने पाया कि
जितेंद्र कुमार नाम का कोई ऐसा शख्स नहीं है जो मिश्रा के लिए काम करता है