बिहार में सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन तथा मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जातीय आधार पर जनगणना करने की मांग को लेकर आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दस राजनीतिक दलों के नेताओं ने साउथ ब्लाक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल में बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जनक राम, कांग्रेस नेता अजित शर्मा, हिन्दूतास्न आवामी मोर्चा के जितन राम मांझी , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक अजय कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुरजकांत पासवान, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अख्तरूल इमाम शामिल थे।