अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सामरिक शस्त्रों में कमी करने वाली संधि (न्यू स्टार्ट) को आगे बढ़ाने के अलावा अन्य द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले मुद्दों पर चर्चा की है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को पत्रकाराें को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “ राष्ट्रपति बिडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर उनके साथ दोनों देशों के बीच सामरिक शस्त्रों में कमी करने वाली संधि (न्यू स्टार्ट) को पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ाने के अलावा अन्य द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले मुद्दों पर चर्चा की।”
साकी ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी विवाद के अलावा अफगानिस्तान और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को कथित तौर पर जहर दिए जाने समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की।