दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटाे की इस वर्ष जनवरी में कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 425199 वाहन के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 363443 इकाई पर आ गई।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने जनवरी 2022 में कुल 363443 वाहनों की बिक्री की, जो जनवरी 2021 में बेचे गये कुल वाहन 425199 के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है। इस दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,70,757 से 12 प्रतिशत घटकर 1,49,656 इकाई और निर्यात 2,54,442 के मुकाबले 16 प्रतिशत कम होकर 2,13,787 इकाई पर आ गया।
आलोच्य अवधि में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,84,936 से गिरकर 3,23,430 इकाई पर आ गई। घरेलू बाजार में उसने 135496 वाहन बेचे, जो जनवरी 1,57,404 इकाई की तुलना में 14 फीसदी कम है। इस दौरान उसका निर्यात 2,27,532 इकाई के मुकाबले 17 प्रतिशत कम होकर 1,87,934 इकाई रह गया।
घरेलू बाजार में उसके व्यवसायिक वाहनों की बिक्री 13,353 के मुकाबले 6 प्रतिशत बढ़कर 14,160 इकाई पर पहुंच गया। वहीं, उसका निर्यात 26,910 इकाई की तुलना में 4 प्रतिशत घटकर 25,853 इकाई पर आ गया। इस तरह उसके व्यवसायिक वाहनों की कुल बिक्री 40,263 इकाई के मुकाबले महज 1 प्रतिशत गिरकर 40,013 इकाई रह गई।