भारत में नारी शक्ति की पहचान बनने वाली दंगल गर्ल बबीता फोगाट
अब देश की राजनीति में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंंने अभी कुछ दिन पहले
ही बीजेपी ज्वाइन की है. ऐसी खबरे आ रही हैं कि वो इस साल नवम्बर में हरियाणा में
होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर
फोगाट के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. इससे पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा
था कि वो जननायक जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैंं.
लेकिन ऐसा नही हुआ. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद
वो कई सार्वजनिक मंच से पार्टी की नीतिओं की प्रंशसा कर चुकी है. आर्टिकल 370, तीन तलाक,
एनआरसी जैसे विषयों को लेकर मोदी सरकार के फैसलों की प्रशंसा कर चुकी
हैं.
हांलाकि उन्हे अभी तक किसी भी विरोधी पार्टी के लिए कुछ नही
बोला है. हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी और इनेलों जैसी विपक्षी पार्टियां है
लेकिन उन्होने किसी भी विपक्षी पार्टी के लिए कुछ नही बोला है.
वो पहलवानी से राजनीति में क्यो आई है इस सवाल पर बबीता फोगाट का कहना है कि राजनीति में आने के पीछे उनका मकसद लड़कियों को पहलवानी और अन्य खेलों में आगे बढ़ाना है. वो चाहती है कि देश की हर लड़की को वो माहौल मिले जिससे वो अपनी प्रतिभा को दुनिया भर को दिखा सके .