चार कंधों पर ‘अर्थी बाबा’ पहुंचे नामांकन को

09-10-2020 18:20:15
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


देश के शीर्ष राजनीतिज्ञों के खिलाफ चुनाव लड़कर सुर्खियां बटोरने वाले अर्थी बाबा के नाम से मशहूर राजन यादव शुक्रवार को देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये चार कंधों का सहारा लेकर नामांकन कराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।


उत्तर प्रदेश की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गोरखपुर जिला निवासी राजन यादव ने कहा कि वह देवरिया विधानसभा के विकास के लिये चुनाव मैदान पर उतरे हैं। समाज सेवा को अपना व्यवसाय मानने का दावा करते हुए कहा कि वे देवरिया विधानसभा में विकास की गंगा बहाने के निमित्त चुनाव मैदान में आ रहे हैं।


अर्थी बाबा ने कहा कि वह चार बार विधानसभा,तीन बार एमएलसी और तीन बार लोकसभा में चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी,श्री योगी आदित्यनाथ और श्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा वह चर्चा में तब आये जब वह राष्ट्रपति पद के लिये श्री रामनाथ कोविन्द के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये दावेदारी कर रहे थे हालांकि प्रस्तावक के अभाव में पर्चा निरस्त हो गया।


राजन यादव से जब पूछा गया कि चुनाव में उन्हे कितने फीसदी वोट मिलते है तो उनका जवाब था कि वह एक हजार के करीब ही अभी तक मत पाते आये हैं लेकिन विकास की राजनीति के लिये यह संख्या उनको संतुष्टि प्रदान करने वाली है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play