उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी युवक पुष्पेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया था और श्रीमती ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप शंखधार ने बदायूँ पुलिस के ट्विटर पर टैग कर उसकी शिकायत थी। पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए फेसबुक यूजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप शंखधर ने पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी । टि्वटर का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ उघैती थाना पुलिस ने धारा 505 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।