देश में एक दिन में कोरोना से करीब 357 लोगों की मौत

11-06-2020 12:57:56
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 10 हजार नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286579 हो गयी तथा इस महामारी से अब तक करीब 8102 लोगों की मौत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9996 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 286579 हो गयी है जबकि इस बीमारी से 357 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8102 पर पहुंच गया है। देश में इस समय कोरोना के 137448 सक्रिय मामले हैं, जबकि 141029 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3254 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 149 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94041 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3438 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1879 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 44517 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 36841 पर पहुंच गयी है तथा 326 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 19333 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की लगातार बिगड़ती जा रही है और देश में यह संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 32810 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 984 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12245 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 21521 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1347 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 14735 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 11610 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 321 लोगों की मौत हुई है जबकि 6871 लोग इससे ठीक हुए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 11600 हो गयी है तथा 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8569 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

मध्य प्रदेश में 10049 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 427 लोगों की इससे मौत हो गयी है जबकि 6892 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 9328 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 432 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3779 लोग ठीक हुए है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 5269 और कर्नाटक में 6041 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 78 और 69 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4507 हो गई है और 51 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 55, हरियाणा में 52 , बिहार में 33 , केरल में 18, उत्तराखंड में 15, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह, चंडीगढ़ में पांच, असम में चार तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play