वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) ने दुनिया भर में अब तक 3.64 लाख से अधिक लोगों की जानें ले ली है जबकि इसके संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 59,23,432 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,64,849 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों में भी अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोरोना की महामारी में काल का ग्रास बन चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7964 नये मामले सामने आये हैं तथा 265 लोगों की जानें गयी जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और 11,264 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,73,763 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4971 लोगों की मौत हुई है जबकि 82,370 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। बहरहाल अब यहां कोरोना संक्रमण के 86,422 सक्रिय मामले हैं।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 17,45,930 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 1,02,809 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक हो गयी है। यहां 4,65,166 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 27,878 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 3,87,623 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4374 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,72,607 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,243 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,229 लोगों की मौत हुई है और 2,32,248 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,38,564 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,121 लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,119 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,86,923 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,717 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,82,922 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,504 लोगों की मौत हुई है।
तुर्की में कोरोना से अब तक 1,62,120 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,489 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,46,668 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 7677 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
बेल्जियम में 9430, मेक्सिको में 9415, कनाडा में 7063, नीदरलैंड में 5950, स्वीडन में 4350, पेरू में 4099, इक्वाडोर में 3334, स्विट्जरलैंड में 1919, आयरलैंड में 1645 और पुर्तगाल में 1383 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2801 नये मामले सामने आये जबकि 57 और लोगों की मौत हो गयी। यहां अब तक 64,028 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1317 लोगों की मौत हो चुकी है।