मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई नार्थ जोन प्रतियोगिता में हासिल किए 3 सिल्वर मेडल
गाजियाबाद। मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय नॉर्थ जोन सीबीएसई तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों ने व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में रिकॉर्ड मेडल हासिल किए। अनन्या यादव ने 4 गोल्ड के अलावा 1 सिल्वर मेडल भी हासिल किया। जबकि रेखा यादव ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए।
स्कूल के कोच शकील ने जानकारी दी कि 11वीं कक्षा की छात्रा रेवा यादव ने 30 मीटर डिस्टेंस एवं इवेंट में 2 गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ-साथ 40 मीटर डिस्टेंस एवं ओवरऑल प्रदर्शन में 2 सिल्वर मेडल हासिल किए। 10वीं के छात्र रिसाल यादव ने मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। 9वीं की छात्रा अनन्या यादव ने 40 मीटर डिस्टेंस, ओवर ऑल प्रदर्शन, संयुक्त टीम स्पर्धा एवं टीम इवेंट में 4 गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ-साथ 30 मीटर डिस्टेंस स्पर्धा में सिल्वर मेडल कब्जाया। 11वीं की छात्रा महिमा यादव गोल्ड पर निशाना लगाने में सफल रही। 9वीं कक्षा की छात्रा दिव्यांजलि ने भी 50 मीटर डिस्टेंस में गोल्ड पर निशाना साधा। 11वीं कक्षा के छात्र अजय राज सिंह का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. मंगला वैद ने विजेता बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए इसे महानगर के लिए एक उपलब्धि बताया।