जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन जेऍमआरसी के अध्यक्ष आईएएस अजिताभ शर्मा ने मेट्रो विकास हेतु 2 प्रोजेक्ट क्रमशः फेज 11-- 4000 करोड़ व फेज 1 C-- 800 करोड़ के स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल को प्रस्तुत किये है।
जिसमें प्रथम फेज 11 के तहत अम्बाबाड़ी से सीतापुरा तक मैट्रो प्रस्तावित है। द्वितीय फेज 1-C में बड़ी चौपड से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत मेट्रो प्रस्तावित है। इस प्रकार उक्त परियोजना हेतु एशियन विकास बैंक से वित्तिय सहायता अपेक्षित है। जिसमें राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत तथा अजिताभ शर्मा को खासा अनुभव है। शर्मा राज्य के प्रमुख विभाग जैसे खनन ,ऊर्जा ,आईटी तथा सीऍमओ में कार्य कर चुके है साथ ही वित्त प्राप्ति हेतु मेट्रो के समीप की भूमि के बेचने का भी प्रस्ताव है। उक्त योजना कारगर होने पर देश की अव्वल मेट्रो में राज्य की मेट्रो का स्थान सुनिश्चित हो सकेगा।