राजस्थान के अजमेर में कोरोना से एक बुजुर्ग की आज सुबह मौत हो गई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार अजमेर शहर के धोलाभाटा क्षेत्र में रहने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग की आज मौत हो गई। बुजुर्ग की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद अजमेर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई है। अजमेर में अब तक कोरोना के 363 मामले सामने आ चुके है।