जल वैज्ञानिक बनी अंकिता राय
मऊ जनपद के कोपागंज अंतर्गत ग्राम काछी कला
निवासी व बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के सेवानिवृत्त हिंदी के प्रवक्ता श्रीराम जी
राय की पौत्र वधू व गाजीपुर के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास राय व
श्रीमती उषा राय की पुत्र वधु एवं जौनपुर जिले के ग्राम पेसारा के रहने वाले डॉ
महेंद्र कुमार राय व श्रीमती सरोज राय की पुत्री
अंकिता राय का चयन लोकसेवा आयोग द्वारा वैज्ञानिक
के पद पर भूगर्भ वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं
होती है बस मन में मजबूत इरादा और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम
मुश्किल नहीं होता ऐसे ही अपने दृढ इच्छा शक्ति से अपने मजबूत इरादे से मउ की बहु
अंकिता राय ने जल वैज्ञानिक बनकर जनपद सहित देश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में
वाराणसी हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. पी के सिंह के सानिध्य में भूगर्भ
विभाग कोयले से खनिज व मैटल हटाने के विषय में शोध करा रही हैं। उत्तर प्रदेश के लोकसेवा आयोग के उपसचिव लखनलाल
शिवहरे द्वारा जारी चयन के परिणाम में अंकिता राय का चयन अनारक्षित महिला में 14 लोगों की सूचि में पांचवें स्थान पर है इनके पति डॉ आदित्य राय इंजिनयरिंग
साइंस में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोलियम देहरादुन से पढाई करके वर्तमान में
गुरुग्राम में शोध सहयोगी के पद पर कार्यरत हैं।
अंकिता राय ने नेट की परीक्षा में आल इंडिया में 44 वां
रैंक हासिल किया था। हाईस्कूल और
इंटरमीडिएट की पढाई वाराणसी के ऐलएचके स्टडी सेंटर से किया है। बी एच यू भूगर्भ विभाग से वर्ष 2014 में बी एस सी व 2017 में एम् टेक किया अंकिता राय को भूगर्भ वैज्ञानिक के पद पर चयनित होने के
बाद उनके परिजनों ग्राम वासियों एवं शुभचिंतकों में ख़ुशी का माहौल है लोगों का
कहना है की अंकिता राय ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है तथा सभी को
नाम रोशन किया है।