बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता महान कवि हरिवंश राय बच्चन को याद कर भावुक कविता लिखी है।
अमिताभ बच्चन अपने पिता की लिखी कवितायें या उनके साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। फादर्स डे पर अमिताभ ने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम अपनी एक शानदार कविता पेश की है।अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पिता की एक फोटो साझा की है, जो मिलती-जुलती है। यह हरिवंश राय बच्चन के बुढ़ापे की फोटो है और इसी से मेल खाता अमिताभ ने अपनी भी एक फोटो साझा की है।
अमिताभ ने पिता को समर्पित करते हुए एक खास कविता भी लिखी है, “ तस्वीरें उनकी धुंधली पड़ जाती हैं, यादें, सूरतें वैसी ही रह जाती हैं, पिता के स्वर्गवास पे जब शोक ग्रस्त बैठे थे हम, मित्र ने हाथ रखके कहा, क्यूं ऐसे होते हो तुम भाग्यशाली हो, बिताए हैं 61 वर्ष तुमने उनके साथ, मैंने तो जाना ही नहीं 18 वर्षों के बाद पिता का हाथ।”