तालिबान ने अमेरिका से दोहा समझौते का पालन करने और अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आग्रह किया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एबीसी न्यूज से कहा, “ अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की संपूर्ण वापसी की एक मई 2021 की समय सीमा का पालन करना बेहद मुश्किल है।”
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, “ दोहा समझौते का पालन किया जाना चाहिए। अमेरिका को इसका पालन करते हुए अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए। यह दोनों अमेरिका और हमारे राष्ट्र के हित में रहेगा।”
गौरतलब है कि कतर की राजधानी दोहा में फरवरी 2020 में अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौता हुआ था जिसमें अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।