निज़ी छेत्र में देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन कंपनी अदाणी पावर अब मध्य प्रदेश में सिंगरौली स्तिथ एस्सार पावर के महान प्रोजेक्ट को अधिग्रहण की तैयारी कर रही है। अदाणी समूह के अनुसार 1200 मेगा वाट के माहान पावर प्रोजेक्ट को अदाणी पावर द्वारा खरीदे जाने को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एन सी एल टी) ने अपनी स्वीकृति दे दी है। अदाणी ग्रुप ने एक ज्ञापन में शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।
सूत्रों के मुताबिक अदाणी पावर ने इस सौदे के लिए एस्सार पावर को 2900 करोड़ रुपए देगी और इससे अदाणी पावर के सम्मिलित निवेश सूची में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। माहान पावर प्रोजेक्ट द्वारा बनायी गयी बिजली की आपूर्ति माहान - सीपत ट्रांसमिशन लाइन द्वारा की जाती है।
एस्सार पावर सिंगरौली में फिलहाल 600 मेगावाट की दो पावर इकाई चला रहा है, और भविष्य में इसको क्षमता को 1800 मेगावाट तक बढ़ने की योजना है। एस्सार द्वारा निर्मित इन पावर प्लांट को साल 2012 और 2017 में बिजली उत्पादन के लिए शुरू किया गया था।
पिछले कुछ समय में अदाणी ग्रुप की ऊर्जा उत्पादन निवेश सूची में लगातार बढ़ोतरी हुई है और मई में ही कंपनी ने सॉफ्टबैंक और भारती ग्रुप द्वारा संचालित एसबी एनर्जी का अधिग्रहण किया था। एसबी एनर्जी की निवेश सूची में 4,180 मेगावाट के सौर परियोजना, 450 मेगावाट की सौर -पवन हाइब्रिड परियोजना, तथा 324 मेगावाट की पवन शक्ति परियोजना शामिल है।
अदाणी पावर की गैर-नवीनीकरण/थर्मल निवेश सूची में फिलहाल 12,500 मेगावाट की कई परियोजना शामिल है। वर्तमान में कंपनी द्वारा चलाये जा रहे पावर प्लांट गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में स्तिथ हैं। 1600 मेगावाट की एक परियोजना जल्द ही झारखण्ड में शुरू होने वाली है।