मिस्र में सोमवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के लगभग 1400 मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,384 हो गयी है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने एक बयान में कहा कि वहां पिछले 24 घंटों में 46 मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1005 हो गयी है।
मेगाहेद के अनुसार इस दौरान 410 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6297 हो गयी है।
अहराम न्यूज वेबसाइट के अनुसार मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैदबौली ने कहा कि आगामी दो हफ्ते में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है।
मिस्र की सरकार ने रविवार को कर्फ्यू टाइमिंग को 10 घंटे से घटाकर नौ घंटे कर दी है। सरकार कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतते हुए धीरे-धीरे कार्यालयों को खोलना शुरू कर चुकी है।