पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के एक शीर्ष अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद राष्ट्रीय मीडिया सेंटर को सेनिटाइज करने के लिए सोमवार को बंद रखा जाएगा।
सूत्रों ने रविवार को बताया कि पीआईबी के एक शीर्ष अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें शाम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1282 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 28936 हो गया है। वहीं यहां अब तक 812 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना के अब तक ढाई लाख से अधिक मामले आये हैं जबकि 7117 लोगों की मौत हो चुकी है।