उत्तर प्रदेश में शामली के झिंझाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने शुक्रवार को यहां बताया कि झिझाना थाना पुलिस गुरूवार रात को चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने थोड़ी देर में उसे घेरकर पकड़ लिया।
उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश संजू उर्फ संजय मेरठ जोन का टॉप-10 अपराधी है। उसके खिलाफ फतेहपुर के थाना जीआरपी में मामला दर्ज है और उस पर 25 हजार रूपये का इनामी घोषित है। वह शामली के झिंझाना क्षेत्र के खानपुर कला का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस खोखा कारतूस, पांच किलो नशीला पदार्थ तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।