मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में देह व्यापार के मामले में पुलिस एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
महिला डीएसपी पूनम ने आज बताया कि शहर के एक होटल में देह व्यापार के मामले में की गई छापामार कार्रवाई में 5 कपल को अपत्तिजनक स्थिति पाया गया। इस मामले में होटल संचालक व महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने एक डायरी भी जब्त की है जिसमें कई लोगों के नाम दर्ज है।