दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो माह के लिए मुफ्त राशन दिये जाने की मंगलवार को घोषणा की।
केजरीवाल ने यहां डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इसके साथ ही महानगर के ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड-19 लॉकडाउन दो माह के लिए रहेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि 10 मई तक बढ़ाई गयी है।