भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान
में एक भयानक रेल हादसा हुआ है. ये हादसा लियाकतपुर शहर के पास रहीम खान रेलवे स्टेशन
के नजदीक हुआ है. कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई.
इस आग की वजह से तकरीबन 65 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी. इसके अलावा कई लोग इस आग की
चपेट में आकर गंभीर रूप में झुलस गये.
पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक ये आग कुकिंग गैस स्टोव के फटने की वजह से लगी.
मरने वालो में अधिकतर लोगो की मौत ट्रेन से कूदने की वजह से हुई.
आपको बताते चलें
कि पाकिस्तान में लंबी दूरी की यात्रा के दौरान लोग खाना बनाने के लिए गैस स्टोव
साथ लेकर चलते हैं.