तुर्की में कोरो वायरस ‘कोविड-19’ के 4062 नये मामले सामने आने से साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65111 हो गई है तथा 107 और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों का आंकड़ा 1403 तक पहुंच गया है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 33070 लोगों का कोरोटा का टेस्ट हुआ है और इस तरह से देश में अब तक 443626 लोगों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि देश में 4799 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि 1809 लोगों का संघन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहा है।