फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38,619 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 270 मरीजों की इसके कारण मौत हुयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 17,87,324 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं तथा 40,439 लोगों की मृत्यु हुयी है। वहीं 822 मरीजों की वृद्धि होने से बाद विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 30,243 हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को दोबारा लॉकडाउन लागू कर गैर जरूरी सामनों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। इसके तहत कैफे तथा रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया गया है।