राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 223 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3738 हो गई है तथा अब तक 61 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार रात ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार दिन में इस समय कोरोना 2510 संक्रिय मामले हैं, जबकि 1167 लोग अब तक इस जानलेवा विषाणु से ठीक हुए हैं।