नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत में बोको हराम आतंकवादियों ने एक समुदाय के लोगों पर हमला कर कम से कम 30 लोगों हत्या कर दी। प्रांत के गवर्नर बाबागना जुलुम ने सोमवार को यह जानकारी दी।
श्री जुलुम ने बताया कि बोर्नो प्रांत के कोंडुगा के सरकारी इलाके में रविवार को बंदूकधारियों ने औनो समुदाय के लोगों पर हमला किया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया, तथा लॉरी सहित खाद्य पदार्थो लाने ले जाने वाले कम से कम 18 वाहनों को आग लगा दी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान कई अन्य स्थानीय निवासियों को भी चोटें आयी है। यह हमला रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे हुआ। बंदूकधारियों ने औनो समुदाय की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग को अवरुद्ध कर आसपास के गांवों में छापेमारी की।
उन्होंने कहा कि सोमवार तड़के घटना स्थल का मुयाना करने के बाद बोको हराम के आतंकवादियों पर हमले का आरोप लगाये गये है। बोको हराम के आतंकवादी पांच घंटे तक हमला करते रहे।