फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से 753 लोगों की मौत होने से यह आंकड़ा 17920 पहुंच गया है और संक्रमितों की संख्या 1,65,027 हो गयी है।
स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में कहा, “एक मार्च से अबतक कुल 17,920 लोगों की मौत हुयी है।”
उन्होंने कहा कि इनमें से 11060 लोगों की अस्पतालों में और 6860 की अन्य सामाजिक और चिकित्सा-सामाजिक सुविधाओं में मौत हुयी।
महामारी के प्रकोप को देखते हुये राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सोमवार को देशव्यापी प्रतिबंधों को 11 मई तक बढ़ा दिया है।
इसके बाद देश में धीरे-धीरे बालवाड़ी, स्कूलों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोले जायेगे।