फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से 1438 नयी मौतें होने से यह आंकड़ा 17000 के पार पहुंच गया है और 2633 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,863 हो गयी है।
स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि एक मार्च से अब तक देश के अस्पतालों में 17167 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। मंगलवार को यह संख्या 15729 थी।
श्री सॉलोमन ने कहा कि देश में कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि हो रही 2633 नये मामले आने से यह संख्या बढ़कर 1,47,863 हो गई है।