गुजरात में राजकोट शहर के तीन अलग-अलग इलाकों से आठ महिलाओं समेत 16 लोगों को जुआ खेलते हुए हिरासत में ले लिया गया और उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर यूनिवर्सिटी क्षेत्र में धरमनगर-1 के एक मकान में जुआ खेल रही आठ महिलाओं को पकड़ कर उनसे 50 हजार 250 रुपये, डीसीबी क्षेत्र में पंचेश्वर एस्टेट की बालाजी एन्टर प्राइज की ऑफिस में तथा थोराण क्षेत्र में गु.हा. बोर्ड के एक मकान अर्थात दोनों स्थानों से जुआ खेल रहे चार-चार कुल आठ लोगों को मंगलवार रात पकड़ा गया और उनके पास से क्रमश: 45 हजार 300 रुपये और 34 हजार 700 रुपये जब्त कर लिए गए।
पुलिस ने सभी अारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।