ब्राजील में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 1349 लोगों की मृत्यु होने से इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 32548 हो गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात बताया कि इस दौरान संक्रमितों की संख्या 28633 बढ़कर 584016 हो गयी। देश में एक दिन पहले संक्रमण के 28936 मामले सामने आये थे और 1262 लोगों की मौत हुई थी।
ब्राजील संकमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमण के मामले 18 लाख से अधिक हो गये हैं।