उत्तराखंड में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की कुल संख्या 1145 पहुंच गयी। जबकि अभी तक कुल 286 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। इसके अलावा आज एक उपचाराधीन महिला की मृत्यु हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
कोविड-19 राज्य नियंत्रण केन्द्र द्वारा मध्याह्न निर्गत नियमित बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 34, नैनीताल और टिहरी में 10-10 व्यक्तियों के रक्त नमूनों में कोरोना संक्रमण पॉजीटिव पाए गए। इसके साथ ही जनपद पौड़ी में चार और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
इस बीच ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचाराधीन एक युवक की आज प्रातः मृत्यु हो गई। यह 26 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मूल निवासी था। एम्स के नोडल अधिकारी डाक्टर मधुर उनियाल के अनुसार, युवक दो जून को भर्ती हुआ था। जिसे दो दिन से सांस लेने में बहुत तकलीफ एवं बुखार था। स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण पीड़ित को आपात कक्ष में रखा गया था। इसके रक्त नमूने में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बुधवार सुबह एक अन्य मुजफ्फरनगर के ही पुरकाजी निवासी 25 वर्षीया महिला की मौत हो गई थी, जिसे अस्पताल में एक जून को भर्ती किया गया था। महिला करीब दो सप्ताह से अन्य बीमारी से भी पीडित थी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संस्थान में 133 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई है। इनमें 113 लोगों के कोविड जांच के लिए नमूने लिए गए। इस अवधि में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया है, जबकि चार कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।