उत्तर प्रदेश के औरैया में 106 साल की उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले मंगल प्रसाद ने उन लोगों करारा जवाब दिया है जो इसे नहीं लगाने के कई बहाने बनाते हैं । अब जिला प्रशासन ने उन्हें कोरोना टीका अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आज कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाने वाले 106 वर्षीय मंगल प्रसाद जिले में कोविड टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे ।
औरैया के जगजीवनपुर ग्राम सभा के मजरा धरमपुर में शुक्रवार को कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांव निवासी 106 वर्षीय मंगल प्रसाद ने टीका लगवा कर ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है1 इसलिए कोरोना से बचाव के लिये सभी ग्रामवासी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान ना दें । वैक्सीनेशन से ही कोविड जैसी महामारी से बचा जा सकता है।