मध्यप्रदेश के देवास के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सक्सेना ने बताया कि कोविड -19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव 02 मरीजों का उपचार अमलतास अस्पताल तथा 01 मरीज का अरिहंत अस्पताल इन्दौर में चल रहा था। इन 03 मरीज को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुटटी कर दी गई। इसके साथ ही पाँच संदिग्ध मरीज के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई।
उन्होंने बताया कि आज तक देवास जिले में कुल 18 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच चुके है। अब मात्र 31 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद हैं।