बॉलीवुड फिल्मकार विदु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वह बहुत जल्द संजय दत्त को लेकर मुन्ना भाई 3 पर काम शुरू करने जा रहे हैं।
विदु विनोद ने संजय दत्त और अरशद वारसी को लेकर सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस बनायी थी जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुयी। इसके बाद विदु विनोद ने फिल्म का सीक्वल फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई बनायी और यह फिल्म भी सफल रही। काफी समय से मुन्नाभाई 3 बनाने की बात हो रही है। विधु विनोद ने संजय दत्त के फैंस को एक गुड न्यूज दी है।
विदु विनोद ने कहा है कि वे इस सीरीज की तीसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। विदु विनोद ने कहा कि मुन्नाभाई 3 फिल्म बन रही है और इस फिल्म पर वे अगले हफ्ते काम शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में संजय दत्त ही लीड रोल निभाएंगे। उन्होंने कहा,“मुन्नाभाई 3 में संजय दत्त लीड रोल निभाने जा रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इस फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को भी चुन लिया जाएगा। मैं इस फिल्म पर 10 फरवरी से काम शुरु करने जा रहा हूं। हमने इस फिल्म के लिए सही आयडिया तो चुन लिया है लेकिन अभी हमें उस पर काम करना होगा। मैं अभी कह नहीं सकता कि इसे बनाने में कितना समय लगेगा लेकिन मैं इस फिल्म को बनाना चाहता हूं।”
प्रेम.संजय