प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है।
श्री मोदी ने यहां बुधवार को लोकसभा की बैठक शुरु होने पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया है। इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। इसमें सभी पंथों के लोगों को शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी फैसला हुआ है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी उसके हिस्से की ज़मीन आवंटित की जाएगी। राज्य सरकार को इस संबंध में अनुरोध भेज दिया गया है और उसने इसका पालन करने की सहमति भी व्यक्त की है।
इस घोषणा के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इसका स्वागत किया।