मुंबई में हुई बीसीसीआई
की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन लिया
गया है. सौरव गांगुली बोर्ड द्वारा चुने गए 39 वें अध्यक्ष हैं इसी के साथ 65
सालों में वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने इस पद का जिम्मा संभाला है. सौरव
गांगुली 10 महीनों के लिए रहेंगे.
मुंबई में हुई बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बिना किसी निर्विरोध के उनके
नाम की सहमती बना दी गयी, जिसके बाद आज से ही उन्होंने अपना काम संभाल लिया है.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का काम काज देख रही प्रशासकों की
समीति बीसीसीआई का कार्यकाल संभाल रही थी जिसका समय अब पूर्ण हो गया है और 33
महीनों के बाद बीसीसीआई को अपना पहला अध्यक्ष मिल गया है.
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में अमित शाह के बेटे जय शाह सीओए के प्रमुख विनोद
राय जैसे तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के पद पर जय शाह ,कोषाध्यक्ष के रूप में अरुण
धोमर , संयुक्त सचिव के रूप में केरल के जयेश जार्ज ने अपना पद संभाला है.
सौरव गांगुली ने अपना पद संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि उनके
लिए यह एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारे है और वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए
करेंगे काम करेंगे.