सैफ अली खान नई फिल्म लाल कप्तान के साथ इस शुक्रवार
बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था ऐसे में
उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी दर्शको को काफी पसन्द आयेगी.
नवदीप
सिंह के डायरेक्शन में बनी लाल कप्तान में सैफ अली खान अपने करियर के सबसे अलग
रोल में नजर आएंगे. लाल कप्तान में सैफ अली खान नागा साधु के रोल में हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार,
सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ कमा सकती है. लाल कप्तान का
एग्रेसिव प्रमोशन नहीं हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. लाल
कप्तान में सोनाक्षी सिन्हा कैमियो रोल में नजर आएंगी.
बॉक्स ऑफिस पर लाल कप्तान की टक्कर विक्रम भट्ट की मूवी घोस्ट
से है. इसके बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ कमाने के कयास हैं. घोस्ट के
अलावा और भी कई स्मॉल बजट फिल्में शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं. लेकिन कोई भी
फिल्म लाल कप्तान को चुनौती देती नहीं दिख रही है. लाल कप्तान में सैफ अली खान के
लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सैफ माथे पर लाल टीका,
आंखों में काजल और चेहरे पर
भस्म लगाए हुए एग्रेसिव मोड में दिख रहे हैं.