नोएडा. अभिनेत्री
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ’द स्काई इज पिंक’ के प्रचार अभियान
के तहत नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुईं. प्रियंका
ने स्टूडेंट्स से अपनी इस आगामी फिल्म को देखने की अपील की.
अपने संबोधन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से कहा कि वे पहली बार एमिटी यूनिवर्सिटी आकर बेहद रोमांचित महसूस कर रही हैं. प्रियंका ने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद खुशी हुई कि यूनिवर्सिटी में फिल्म और ड्रामा स्कूल भी संचालित किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा (एसएसएफडी) भविष्य में फिल्म उद्योग में नए आयाम स्थापित करने का काम करेगा. प्रियंका ने कहा उन्हें यकीन है कि एसएसएफडी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखेगा.
एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा (एसएसएफडी) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे. इस दौरान विद्यार्थियों में प्रियंका संग सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. इससे वंचित रहने पर कुछ स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया, जिन्हें बाद में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से मिलने का मौका दिया गया. प्रियंका चोपड़ा ने एमिटी ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित वंचित लड़कियों के लिए एक स्कूल 'अमिताशा', एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और एएसएफडी के स्टुडेंट्स के साथ बातचीत की. इस दौरान उनके साथ फिल्म डायरेक्टर शोनाली बोस, एक्टर रोहित सराफ, एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपर्सन पूजा चौहान, दिव्या चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलविंदर शुक्ला और विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के अधकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.