पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश और भारत के द्विपक्षीय संबंधों को एक रूपरेखा तैयार करने वाले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के भारत दौरे पर उनका का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए दोनों नेताओं की यह पिछले 10 दिनों में दूसरी मुलाकात है.
पीएम मोदी से मुलाक़ात करने से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिली.
भारतीय विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच में "गर्मजोशी से बातचीत" हुई.
एस जयशंकर ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के वक्त बताया कि बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों का विस्तार करना भारत की "सर्वोच्च प्राथमिकता" है.
प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचीं थी जहाँ उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम समिट में हिस्सा लिया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और बांग्लादेश के "बहुपक्षीय संबंध" रणनीतिक साझेदारी से कहीं आगे है जो कि दोनों देशों के लिए बुत ही महत्वपूर्ण है.
आज प्रधानमंत्री शेख हसीना नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रही हैं ताकि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के तरीकों पर चर्चा की जा सके इसी के बाद उनकी मुलाक़ात भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी होनी है.