देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 74 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गयी है जबकि सात लोगों की इससे मौत हो चुकी है और इस बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिये सरकार ने 19 राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां एक संवाददता सम्मेलन में बताया कि सभी राज्य सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी इनका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया की सभी राज्यों को यह भी कहा गया हैं कि वे अपने यहां ऐसे समर्पित अस्पताल रखें जिसमें कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना परीक्षण के लिए निजी क्षेत्र की लैब्स को मंजूरी देने के साथ ही दो एसी लैब्स के किट्स को स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावा डिस्टिलरीज कम्पनीज़ को सेनेटाइजर बनाने के लिए कच्चा माल इथेनॉल को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।