थाइलैंड सरकार ने कहा है कि वेस्टरडेम क्रूज से लौटे सभी 27 यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आई है और इन्हें इनके घर भेज दिया है।
परिवहन मंत्री सकसायम चिदहोब ने बताया कि इन सभी यात्रियों को कंबोडिया में उतार कर चिकित्सा निगरानी में रखा गया था और इसके बाद थाइलैंड भेजा गया। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें उनके गंतव्य स्थानों की तरफ भेज दिया गया।
इस जहाज पर 1445 यात्री थे और इसमें 802 कर्मचारी भी थे और यह गुरूवार से कंबोडिया के शिहानोकविले बंदरगाह पर खड़ा था। इसे जापान, ताईवान, गुआम और फिलीपींस सरकारों ने अपने यहां लंगर डालने की अनुमति नहीं दी थी।
उन्होंने बताया कि उनका विभाग हांगकांग और ताईवान से आने वाले यात्रियों पर अधिक ध्यान देगा तथा जापान और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।