यूपी के डीजीपी ने दो दिन पहले ही दिए थे अवैध विदेशी घुसपैठियों और उनके मददगारों की शिनाख्त करने के निर्देश
नई दिल्ली। देशभर में नागरिक पंजीयन रजिस्टर लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार की कवायद को उत्तर प्रदेश के बाद अब एक और प्रदेश का साथ मिल गया है। अब कर्नाटक सरकार भी सूबे में एनआरसी लागू करेगी। इसका ऐलान कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्बई ने किया एक बयान में उन्होंने कहा है कि जब पूरे देश से अवैध विदेशी घुसपैठियों को निकालने की चर्चा जारी है और कुछ प्रदेशों ने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है, ऐसे में हम इससे अलग कैसे हो सकते हैं। श्री बोम्मई का कहना है कि कर्नाकटक में भी सीमा पार से चोरी-छिपे और अवैध तरीके से आकर विदेशी नागरिक बस गए हैं। हम छानबीन के जरिए इस बाबत पुख्ता जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस पर जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्रालय से चर्चा करने के उपरांत हम एनआरसी लागू करने को लेकर कदम आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि देश से लाखों अवैध विदेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करने की असम से शुरू हुई केंद्र सरकार की कवायद को हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद अब दक्षिणी सूबे कर्नाटक में भी समर्थन मिलता दिख रहा है। कर्नाटक सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लागू किए जाने के मसौदे पर काम करने में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बीते मंगलवार को ही में सूबे के तमाम आईजी, डीआईजी रेंज, एडीजी जोन और सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर इस बाबत नियत मसौदे पर प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी है। इस पत्र में पुलिस को रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और शहरों के बाहरी इलाकों व सड़क किनारे में बसी बस्तियों की गहन पड़ताल कर अवैध विदेशी घुसपैठियों की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे लोगों की पहचान करने को भी कहा गया है, जो अवैध तरीके से क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान पत्र जारी कराने में सहयोग करते हैं। डीजीपी ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी संबंधित अफसरों को दिए हैं।