दिल्ली-एनसीआर के जाने माने के.डब्ल्यू ग्रुप के प्रोजेक्ट “के.डब्ल्यू
श्रृष्टि” में फ्री डेंटल डेंटल चेकअप का आयोजन किया गया. इस आयोजन का सलोगन था “ट्रीट
योर तीथ लाइक यू ट्रीट योरसेल्फ”. पिछले
माह समाप्त हुए के डब्ल्यू के पिज़्ज़ा इवेंट ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा था.
हाल ही में डेंटल से जुडी समस्याएँ आम सी होती जा रही है और दांतों से जुडी दिक्कते
कभी भी किसी को भी हो सकती है. के.डब्ल्यू के द्वारा लोगों की इसी समस्या का ध्यान
रखते हुए राजनगर में स्तिथ के डब्ल्यू श्रृष्टि सोसाइटी में डॉक्टरों की अनुभवीं
टीम द्वारा लोगों का फ्री डेंटल चेकअप किया गया. इस डेंटल चेक का आयोजन 6 अक्टूबर को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक
किया गया था. इस इवेंट में मुराद नगर के आईटीएस डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम मौजूद
थी. हाल ही में आईटीएस डेंटल कॉलेज ने डेंटल रिसर्च के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल
की है. के.डब्ल्यू डेंटल इवेंट में लोगों को दांतों में होने वाली विभिन्न
समस्याओं के लिए जागरूक किया गया और यह भी बताया गया कि किस तरह से आप अपने दांतों
की देखभाल कर सकते है. इस इवेंट में राजनगर में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्यां
में भाग लिया. के.डब्ल्यू ग्रुप की टीम ने आईटीएस डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों को इस
इवेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी.